Search This Blog

Tuesday, August 16, 2022

Cyber Fraud Hone Par Kya kare?? साइबर फ्रॉड होने पर क्या करे ताकि आपके रुपये वापिस आ सके?

 

फर्जी कॉल की शिकायत कहाँ और कैसे करें साइबर सेल में कंप्लेंट कैसे करें 

फर्जी कॉल से कई लोगों की परेशानी बढ़ जाती है। मसलन किसी ने उन्हें किसी अनजान नंबर से कॉल कर परेशान किया हो। या फिर अनजान नंबर से कॉल आने से परेशान हैं। कॉल करने वाले अक्सर लोगों को तरह-तरह से परेशान करते हैं। ज्यादातर कॉल पॉलिसी या ऑफर के लिए होती हैं। But हाल के दिनों में देखा गया है कि कुछ लोग मदद के लिये फोन कर ठगी करने की कोशिश कर रहे हैं।

But कई समस्या के कारण पुलिस के पास भी नहीं जाते हैं। कई लोगों को नकली नंबरों से तरह-तरह के ऑफर मिलते हैं, उदाहरण के लिये, कोई पॉलिसी लेने की पेशकश करता है, तो कोई लॉटरी लेने की पेशकश करता है। कोई आपसे पैसे मांगने के लिए आपकी भावनाओं का इस्तेमाल करने लगता है।

अगर कोई इस तरह का फर्जी कॉल कर रहा है या किसी अंजान नंबर से कॉल कर परेशान कर रहा है। तो समझ लें कि यह अपराध है। आपके पास इसके खिलाफ शिकायत दर्ज कर सकता है। ऐसा करने वाले शायद नहीं जानते कि उन्हें सजा दी जा सकती। ऐसे कॉल करने वालों को तीन साल तक की जेल और जुर्माना हो सकता है। So यदि आप इसके बारे में नहीं जानते हैं, की आप कहां पर शिकायत की जा सकती हैं। तो आप हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़े।

फर्जी कॉल करने की सजा क्या है क्या यह क्राइम है

फेक कॉल अधिनियम की किस धारा के तहत अपराध है?

कोई आपको अनजान नंबरों से कॉल कर परेशान करता है। या कुछ पॉलिसी और नए ऑफर बताकर आपको बार-बार प्लान देने की कोशिश करता है। But अगर कोई मदद के नाम पर इमोशनल कॉल करता है। और पैसे मांगता है ,तो ऐसे सभी मामले इंडियन टेलीग्राफ एक्ट की धारा 25सी के तहत अपराध की श्रेणी में आते हैं। इसे तीन साल तक के कारावास या जुर्माने से दंडित किया जा सकता है।

So अगर आप किसी फर्जी कॉल से परेशान हैं तो बिना देर किए नजदीकी पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दें। ऐसे मामलों में पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है। अक्सर ऐसे फर्जी कॉल के मामले में पुलिस सख्त कार्रवाई करती है।

विदेश से आने वाले फर्जी कॉल की शिकायत कैसे करें

कई लोग ऐसे भी हैं, जो विदेश से आ रहे फोनों से दुखी हैं। वे एक पल के लिए भी नहीं समझते कि सामने वाले को क्या चाहिए। अक्सर इन नंबरों से उन्हें कॉल कर संबंधित व्यक्ति के बैंक की पूरी जानकारी लेने का भी प्रयास किया जाता है।

जालसाज पाकिस्तान, नेपाल और अन्य देशों से भारत में सिम कार्ड लाते हैं। और आपके नंबर पर मैसेज या कॉल करके बैंकों आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त करते हैं। So फर्जी कॉल करने वालों से निपटने के लिये ट्राई के पास एक टोल फ्री नंबर भी है। आप ट्राई के टोल फ्री नंबर 1800110420 पर कॉल करके ऐसी कॉल की रिपोर्ट की जा सकती हैं।

विदेश से आने वाले फर्जी कॉल की शिकायत करने के लिए टोल फ्री नंबर

गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए हेल्प लाइन नंबर155260
गृह मंत्रालय द्वारा जारी किए गए दूसरा हेल्प लाइन नंबर112
टेलीफोन रेगुलेटरी अथाॅरिटी आफ इंडिया (TRAI) का toll free number1800110420

आप विदेशी नंबर से होने वाले धोखाघड़ी की शिकायत उपर दिए गए टोल फ्री नंबर पर भी कॉल करके कर सकते हैं।

बैंक के नाम से फर्जी कॉलों के खिलाफ कहाँ शिकायत करें

अगर आप बैंक के नाम से किसी भी तरह के ऑनलाइन साइबर फ्रॉड के शिकार हैं। So इसके लिए आप भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर पर मिस्ड कॉल देकर मदद ले सकते हैं।

ऐसी कॉलों के संबंध में आरबीआई द्वारा समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाए जाते हैं। आपके बैंक खाते के बारे में किसी भी जानकारी के लिए आपको कॉल नहीं करता है। But अगर ऐसी कोई कॉल आती है, तो आरबीआई की ओर से एसएमएस और फर्जी कॉल की शिकायत करने के लिए भी नंबर जारी किया गया है। आप के द्वारा कॉल करके भी शिकायत दर्ज किया जा सकता हैं।

बैंक के नाम से आ रही फर्जी कॉल की शिकायत यहां करें

reserve Bank of India helpline number8691960000
home ministry helpline number155260, 112

आप चाहें तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की वेबसाइट पर जाकर भी अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। But इसके अलावा सरकार एक डिजिटल इंटेलिजेंस यूनिट भी बना रही है। यह इकाई स्थानीय पुलिस, बैंकों और सेवा प्रदाता एजेंसियों के सहयोग से फर्जी कॉल या मैसेज करने वाले लोगों पर नकेल कसने की तैयारी कर रही है।

100 नंबरों पर कॉल करके भी फर्जी कॉल की शिकायत कर सकते है

दोस्तों आपको एक बात और बता दें कि पुलिस ने ठगी करने वालों की मदद के लिए एक हेल्पलाइन नंबर 100 जारी किया है। आप इन नंबर पर तुरंत कॉल कर के भी शिकायत दर्ज कर सकते हैं। So यह हेल्पलाइन नंबर उत्तरप्रदेश, दिल्ली, आंध्र प्रदेश, राजस्थान, असम, तमिलनाडु, उत्तराखंड, और छत्तीसगढ़ में 24 घंटे उपलब्ध है, इसके अलावा यह बाकी राज्यों में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक उपलब्ध है।

फर्जी कॉल की ऑनलाइन शिकायत कैसे करें

ऑनलाइन साइबर अपराध से संबंधित शिकायत मोबाइल के माध्यम से की जा सकती है। जिसके बाद शिकायत पुलिस को भेजी जाती है। फर्जी कॉल की शिकायत भारत के किसी भी राज्य से की जा सकती है। But इसके लिए आपके पास कंप्यूटर की आईपी, नाम पता, मोबाइल नंबर आदि का विवरण होना जरूरी है।

फर्जी कॉल की ऑनलाइन शिकायत करने का तरीका

  • यदि आप ऑनलाइन शिकायत करना चाहते है, तो केंद्रीय गृह मंत्रालय ने https://cybercrime.gov.in/ की वेबसाइट पर जा कर ऐसा कर सकते हैं। आप इस वेबसाइट पर दो तरह की शिकायत कर सकते हैं।
    • महिला/बाल संबंधित अपराध की शिकायत कर सकते हैं।
    • साइबर अपराध की शिकायत।
फर्जी कॉल की शिकायत
ऑनलाइन ठगी की शिकायत कैसे करे
  • केंद्रीय गृह मंत्रालय ने https://cybercrime.gov.in/ की वेबसाइट को ओपन करने के बाद नीचे आपको File a Complaint आप्शन दिखाई देगा। आप इस आप्शन पर click कर दें।
फर्जी कॉल की शिकायत
साइबर सेल में कंप्लेंट कैसे करें
  • कुछ नियम और शर्तों का उल्लेख अगले पृष्ठ पर किया जाएगा। उन्हें पढ़ने के बाद, I Accept के चेक बॉक्स पर click कर दें।
विदेशी कॉल शिकायत
ऑनलाइन फ्रॉड की शिकायत number
  • So अगले पेज पर शिकायत दर्ज करने के लिए दो तरह के आप्शन मिलेंगे, जो इस प्रकार से हैं।
    • Report Cyber Crime Related to Woman/Child
    • Report Other Cyber Crime
फर्जी कॉल शिकायत नंबर
धोखाधड़ी की शिकायत कहां करें
  • But अब यदि आप को Woman/Child से सम्बंधित complaint करनी है, तो आप पहला आप्शन को सेलेक्ट कर लें। और यदि Cyber Crime से सम्बंधित शिकायत करनी है तो दूसरा आप्शन सेलेक्ट कर लें। आप यहाँ उपर इमेज मे भी देख सकते हैं।
  • हम यहाँ पर उदहारण के लिए Cyber Crime से सम्बंधित शिकायत की बात करेंगे। और इसी लिए हम दुसरे वाले आप्शन को सेलेक्ट करेंगे।
लॉग इन आईडी क्रिएट करना
फर्जी कॉल की शिकायत
फर्जी कॉल शिकायत नंबर delhi
  • So अब आप के सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा। इस मे आप को अपनी लॉग इन आईडी क्रिएट करनी होगी। इस के लिए नीचे दी गई Click Here For New User वाली link पर क्लिक करना होगा।
  • अब इस मे निम्न लिखित details को भरने हैं।
    • Select State – इसमें अपने राज्य का नाम सेलेक्ट करना हैं।
    • Login ID – इसमें अपनी ईमेल आईडी दर्ज कर दें।
    • Mobile No – इस मे अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर दें।
    • Get OTP – get otp के आप्शन पर क्लिक कर दें।
    • OTP – आप के मोबाइल पर जो OTP प्राप्त हुआ है उसको यहाँ पर दर्ज कर दे।
    • Enter Captcha – इस मे सामने जो कैप्त्चा कोड दिखाई दे रहा है, उसको दर्ज कर दें।
    • Submit – अब सबमिट वाले बटन पर click करें।

इस के बाद आप का लॉग इन आईडी क्रिएट हो जाएगी।

Incident Details दर्ज करने

So अब आप के सामने Incident Details वाला पेज ओपन हो जायेगा। इस मे सारी डिटेल्स को भरना है, जैसा हम नीचे बताने जा रहे हैं।

  • Categroy of complaint – इस मे आप को क्राइम की कैटगरी दर्ज करनी है जैसे की
    • Online and Social Media Related Crime
    • Online Financial Fraud
    • Hacking/Damage to Computer, Computer system etc.
    • Online Cyber Trafficking
    • Online Gam**bling
    • Ransom**ware
    • Crypto**currency Crime
    • Cyber Terr**orism
    • Any Other Cyber Crime
  • इस कैटगरी मे आपको अपने साथ होने वाले क्राइम की कैटगरी को सेलेक्ट करना हैं।
  • So इस के बाद आप को नीचे sub category मे किस टाइप का क्राइम हुआ है, वह दर्ज करना है। जैसे की
    • Business Email Compomise/Email Takeover
    • Debit/Credit Card Fraud/Sim Swap Fraud
    • Demat/Depository Fraud
    • E-Wallet Related Fraud
    • Fraud Call/Vishing
    • Internet Banking Related Fraud
    • UPI Fraud
  • sub category को सलेक्ट करने के बाद नीचे पैसा का लोस हुआ यूज़ भी सेलेक्ट कर लें।
  • So अब नीचे फ्रौड होने की डेट सेलेक्ट कर लें। और ठीक नीचे कहाँ फ्रौड हुआ उसकी भी डिटेल भर दें।
  • आगे आप Save Draft & Next पर क्लिक कर दें।
Suspect Details दर्ज करे
  • इस आप्शन मे आप को आपके साथ फ्रौड करने वाले का नाम पता और आईडी आदि दर्ज करना होगा।
  • So यदि आप के पास कोई इमेज है तो उस को भी अपलोड कर दें।
  • और यदि आप के पास सस्पेक्ट का एड्रेस है, तो उसको भी यहाँ पर दर्ज किया जा सकता हैं।
  • So यह सभी डिटेल्स भरने के बाद Save Draft & Next पर क्लिक कर दें।
Complainant/Victim Details दर्ज करें

इस सेक्शन मे आप को अपना पूरा डिटेल भरना है जैसे की

  • Name
  • Mobile No
  • Gender
  • DOB
  • Father/Mother/Spouse Name
  • Relationship with the Victim
  • Email ID
  • National ID of victim
  • victim Address
  • So इस के बाद Confirm & Submit पर क्लिक कर दें।

यदि आप पूरी जानकारी एडिट करना चाहते हैं, तो “back” के बटन पर क्लिक करें, इस के बाद फर्जी कॉल की शिकायत को सबमिट करने के लिये Confirm & Submit पर क्लिक करें। So कन्फर्म एंड सबमिट के बटन पर click करने से आपकी शिकायत दर्ज हो जाएगी और आपको अपनी शिकायत की रसीद भी मिल जाएगी जिसे आप अपने पास रख सकते हैं।

स्थानीय थाने में जाकर भी शिकायत की जा सकती है

But अगर कोई आपको कॉल करके परेशान करता है, या ऑनलाइन ठगी हुई है। तो आप अपने स्थानीय थाने में भी जाकर इसकी शिकायत कर सकते हैं। फेक बम कॉल और इस के अलावा अगर कोई महिला को फोन पर परेशान करता है, तो पुलिस तुरंत कार्रवाई करती है।

Conclusion

आज हमने इस लेख में जाना कि हम फर्जी कॉल की शिकायत कहां और कैसे कर सकते हैं। So आशा है, कि इस पोस्ट में दी गई फेक कॉल की जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी। फर्जी कॉल की शिकायत से अन्य लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से इस पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। पोस्ट पर आपकी टिप्पणियों का हमेशा की तरह स्वागत है।


Add To Google BookmarksStumble ThisFav This With TechnoratiAdd To Del.icio.usDigg ThisAdd To RedditTwit ThisAdd To FacebookAdd To Yahoo