सावधान फर्जी
http://indigo.2free.club धोखाधड़ी से !!!
कुछ समय से इंडिगो फ्लाइट द्वारा उनकी १२ वर्षगांठ पर फ्री में 2 टिकट वितरण का मैसेज काफी प्रचलन में है, आज में उसकी सचाई आप सभी को बताने जा रहा हूँ,
http://indigo.2free.club यह वो मैसेज में दिया गया लिंक है जहा से आप को फ्री में २ टिकट मुफ्त में दिए जाने का दावा किया जा रहा है, और जैसे ही आप में से कुछ लोग बिना सोचे समझे, इस लिंक पर क्लिक करते है ,
तो इस पर क्लिक करने के बाद आपको
http://xns5.com/mac-2.html इस वेबसाइट लिंक पर रेडिरेक्ट(भेजा) किया जाता है,
और महज ही कुछ ही सेकंड में यहाँ से फिर
http://xns5.com/mac003.html?c1 इस वेबसाइट पर रेडिरेक्ट(भेजा) किया जाता है,
यहाँ पर आप देख सकते है आपको यह पेज दिखाई देगा.
इसमें अगर आप ध्यान से देखेंगे तो इंडिया पहले से ही सेलेक्ट किया हुआ दिख रहा है इसका कलर भी अलग है, और जब सबसे महत्वपूर्ण सिर्फ इंडिया का लिंक अलग है, जो आपको इंडिया पर क्लिक करने पर
http://stringroadway.com/imyMuC8n0ZfF/6053
इस वेबसाइट पर ले जाता है
और जैसे ही आप इस वेबसाइट पे जाकर
Continue पर क्लिक करते है, एक और नयी
pop-up विंडो खुल जाती है और बैकग्राउंड में एक एप्लीकेशन डाउनलोड होने लग जाती है, जैसा की आप ऊपर देख सकते है,
जैसे ही मैने वो दूसरी ओपन हुई पॉप-उप विंडो क्लोज की तो आप देख सकते है की बैकग्राउंड में डाउनलोड हो रही एप्लीकेशन रुक गयी, जो हैकर द्वारा इस लिंक से साथ जोड़ी गयी है, जिसकी मदद से हैकर अपना सॉफ्टवेयर आपके मोबाइल या कंप्यूटर के साथ जोड़ देगा और फिर आपकी सारी जानकारी चुरा सकता है, आप पर अपनी नजर बनाये रख सकता है,
अब बात करे इस पेज पर बाकी की कन्ट्रीज साउथ अफ्रीका, मलेशिया और इतर कंट्री की, तो इन सब सब का एक ही रेडिरेक्ट लिंक हे जो यह है ,
https://rotumal.com/4/360604/ यहाँ से आपको यहाँ पर डाइवर्ट किया जाता है,
http://epom.aarth.net/?cid=vG6P3&sub1=103496&sub2=
और जब आप इस लिंक पर क्लिक करते है तो आपको यहाँ से किसी भी एडवरटाइजिंग वेबसाइट पर भेज दिया जाता है ,
मतलब इस फ्री टिकट में सिर्फ टारगेट इंडिया की पब्लिक को किया जा रहा हे, क्यूंकि बाकि देश और हैकर्स सभी जानते है इंडिया वालो को सब फ्री में चाहिए और फ्री के चकर में हम में से काफी लोग बेवकूफ बन जाते है,
कोई भी कंपनी फ्री में कुछ नहीं देती है, यह हो सकता है की वो आपको कभी प्रमोशनल डिस्काउंट जरूर दे सकती है, पर वो भी आपको उनकी ऑफिसियल वेबसाइट से ही मिलेगा जैसे इंडिगो एयरलाइन्स वाले आपको उनकी ऑफिसियल वेबसाइट
https://www.goindigo.in/ से ही देंगे. इसलिए कभी भी दूसरी फर्जी वेबसाइट पर भरोसा न करे. वह सिर्फ धोखाधड़ी हो सकती है.
इसलिए सावधान रहे, सतर्क रहे!!!!!.