IP Address के बारे में शायद आप सभी को पता होगा, But MAC Address क्या है इसके बारे में शायद
काफी कम लोगो को पता हो , अगर आपको भी MAC Address के बारे में नहीं पता है, तो आज में आप सबको MAC Address के बारे में details से बताने वाला हूँ|
MAC Address Kya Hai?
MAC (Media
Access Control) को Physical Address के नाम से भी जाना जाता है,
यह सभी Electronic & Networking Devices के लिए एक Unique & Parmanent Address होता है,
MAC किसी भी Devices (Computer, Printer, Router, Phone) के Hardware का Identiifcation Number होता है, यह 12 Digit का Hexa-decimal Number होता है, जो 2-2 के Pair में होता है|
कोई भी Electronic & Networking
Device एक दुसरे से MAC को द्वारा ही Connect होते है और एक दुसरे से Communicate करते है|
Mac Address का use क्या है:
MAC के वैसे तो बहुत से uses है, But मै आपको कुछ Common use के बारे में जानकारी देता हूँ..
१.सबसे अच्छा उदाहरण हम आपके राऊटर Router का ले सकते हे!
आपका ISP
Internet service provider अपने सभी यूजर को एक ही mac एड्रेस देता है। आपके राऊटर से कितने भी computer , Mobile phones, TV ,Gaming console या कोई भी wireless device कनेक्ट होते है ,
और मान लीजिये आपने अपने एक फ़ोन में कोई भी एक वेबसाइट खोली है। तब आपके राऊटर को कैसे पता चलेगा की कोनसे कनेक्टेड device ने वेबसाइट खोलने का रेकुएस्ट की है ? ये ही समझने के लिए सभी डिवाइस को एक अलग MAC एड्रेस दिया जाता है। जब भी आपका device राऊटर से कनेक्ट होता है तब वो अपना मैक MAC एड्रेस राऊटर से शेयर करता है जिससे राऊटर को समझ में आता है की कोण से डिवाइस से रिक्वेस्ट आ रही हे? और क्या रेकुएस्ट कर रह है ?
2.अगर आपका Laptop कही खो जाता है, या चोरी हो जाता है तो ऐसे में आप MAC के द्वारा बहुत आसानी से अपने Laptop को Track कर सकते है|
3.अगर आपके पास Router है और किसको आपके Router का Password पता है, ऐसे में अगर आप चाहते हो की कोई आपके Router से Connect ना कर पाए| तो ऐसे में आप MAC Address Filter ON करके उस particular फ़ोन या लैपटॉप को परमानेंट Block कर सकते है|
4.जब आप किसी ISPs का use करते है, तो ऐसे में जब आप Internet bill pay नहीं करते है| तो वह ISPs आपके MAC Address को Block कर देते है, जिससे आप Internet access नहीं कर पाते है|
MAC को check करने के लिए
Computer
Laptop-
Simple
command in cmd prompt
“ipconfig
/all” या “getmac”
Android Phone में MAC Address check करने के लिए,
Phone के Setting में जाये, उसके बाद About Phone में जाये |
About Phone में “Status” option पर click करके Android Phone का MAC check कर सकते है|
MAC Spoofing क्या होता है
“MAC Address
Spoofing का मतलब होता है, किसी भी डिवाइस का ओरिजिनल Original identity number को चेंज करना यानि MAC अड्डेस को बदल देना।
दोस्तों
MAC Address Change करना Legal है, आप अपने Computer, Phone का MAC Change कर सकते है.
But MAC
Address Change करने के बाद, लोग जो activity (हैकिंग, ddos attack, )करते है, वो Illegal है
Computer या Phone के MAC Address को change करने के बहुत से Tools & Software आते है, जिसके Help से बहुत आसानी के साथ MAC Address Spoofing कर सकते है|
एंड्राइड फ़ोन का MAC कैसे change करते है:
Android
Phone के MAC Address को change करने के लिए पहले Phone को root करना पड़ता है, उसके बाद आपको Play Store पर ऐसे बहुत से App मिल जायेंगे| जिनके Help से आप एंड्राइड फ़ोन का MAC Address Change कर सकते है| जैसे की..
Computer का MAC change कैसे करे:
Laptop या Computer का MAC Address Change करने के लिए आप “Technitium MAC Changer” Software download करके बहुत आसानी के साथ अपने Computer का MAC change कर सकते है|
Conclusion:
दोस्तों इस पोस्ट में MAC & MAC Spoofing के बारे में बताया गया है, उम्मीद है ये पोस्ट आपको पसंद आया होगा और आपके लिए Helpful रह होगा, अगर आपके पास इस पोस्ट के बारे में कोई भी सवाल या सुझाव हो, तो नीचे Comment करना ना भूले|
0 comments:
Post a Comment